आज मैं आपको इस आर्टिकल में “Bluehostreviews in hindi” के बारे में पूरी जानकारी दूंगा. इस आर्टिकल को पढने के बाद Bluehost kya hai? इसके बारे में आपके मन में जो भी संदेह होगा वो स्पष्ट हो जायेगा।
इस आर्टिकल “Bluehost reviews in hindi” में मैं आपको Bluehost की hosting Performance, hosting Plans, hosting Price, hosting refund Policy, hosting Security futures, customer support, Future and function इत्यादि के बारे में जानकारी दूंगा।
Bluehost एक web-hosting कम्पनी है जो Hosting के साथ Domain, SSL certificate इत्यादि भी sale करता है.
वैसे तो बहुत सारे hosting कंपनी है लेकिन bluehost इन web-hosting के लिए best माना जाता है .
Bluehost की किसी भी hostingplan के साथ one click में WordPressinstall हो जाता है.
Bluehost world की सबसे popular hosting कंपनी है. Bluehost को WordPress.org officially Recommended करता है.
Bluehost अपने customer को 24/7 support के साथ बिभिन प्रकार की प्लानprovide करता है.
Bluehost की hosting प्लान बहुत अच्छी और सस्ती है. अभी तक bluehost के द्वारा 20 लाख से ज्यादा Domain होस्ट किया गया है.
Bluehost Hosting plans/Types
1.Shared hosting – shared hosting में एक ही server पर कई website होस्ट किया जाता है. अगर आप shared hosting प्लान लेते हैं तो कम खर्च में आपका website होस्ट हो जाता जायेगा.
2.Cloud hosting– Cloud hosting, share hosting से थोरा advance level की होस्टिंग होता है
इसलिए Cloud hosting में shared hosting की तुलना में थोरा ज्यादा loading speed होता है. इसलिए Cloud hosting, sharedhosting से थोरा मंहगा होता है.
3.VPS Hosting– VPS (Virtual Private Server) hosting Plan shared hosting की upgraded plan की तरह काम करता है.
4.Dedicated Hosting – Dedicated Hosting सबसे Advance level की web-hosting होती है. अगर आप ये plan लेते हैं तो ये आपका निजी server होता है .
इसपर केबल आपका ही website host होता है. इस server की सभी future केबल आपका ही मिलता है.
अगर आप इस प्लान के साथ WordPress install करते हैं तो आपकी website को काफी अच्छी परफॉरमेंस मिलेगा. इस plan के साथ one click में WordPress install हो जाता है.
6.WordPress Pro Hosting – WordPress Pro Hosting, WordPress की न्यू होस्टिंग प्लान है जो WordPress से थोरा upgraded है. ये प्लान WordPress से थोरा मंहगा होता है.
7.Woo Commerce hosting – Woo Commerce hosting प्लान खास कर eCommerce website को ध्यान में रखकर optimize किया गया है.
आप अगर Online store ओपन करना चाहते हैं तो ये plan आपके लिए best होगा. इस plan में online store बनाने की सभी सुरुआती future मिल जाता है.
WordPress पर एक eCommerce plugin भी आता है जो किसी भी प्रकार का online store create करने में बहुत हेल्प करता है.
WordPress पर एक eCommerce plugin भी आता है जो किसी भी प्रकार का online store create करने में बहुत हेल्प करता है.
Bluehost hosting की pracingplans बहुत सस्ता और offordable है. bluehost एक नए blogger के लिए बहुत कम बजट में web hosting provide करता है.
अगर आपका budget बहुत कम है तो आप bluehost की शेयर होस्टिंग plans लेकर अपना website को रन कर सकते हैं.
Bluehost की shared hosting में चार तरह का plans उपलब्द है जो काफी लो budgut की web-hosting plan है.
एक new blogger के लिए basic plans बहुत अच्छी होती है. अगर आप एक new blogger है तो basic plans आपके लिए best है.