Miyan Biwi Aur Murder वेबसीरीज Mx Player पर तबाही मचाने को तैयार है। Miyan Biwi Aur Murder Trailer वेब सीरीज का ट्रेलर का ट्रेलर ,OTT Platform पर Crime Thriller Web Series खूब देखने को मिलती हैं।
लगभग OTT प्लेटफॉर्म पर आजकल ऐसी वेब सीरीज का ही बोलबाला है। वही MX Player के पलटफोर्म पर भी एक से बढ़कर एक Crime वेब Series मौजूद है। जिसे देख कर दर्शको के होश उड़ जायेंगे।
उन्हीं में से एक है Ashram 3 Web Series. आश्रम वेब सीरीज के बाद इस Plateform ने नई Web Series को रिलीज़ करने की घोषणा कर दी है। जिसमे से मियां बीवी ओर मर्डर एक Suspense Thriller Series है,
जिसमें राजीव खंडेलवाल ओर मंजरी फडनीस लीड रोल्स में शामिल हैं। वही जानकारी के लिए बता दे सीटीज का Trailer मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है।
वही राजीव के रोल की बात की जाये तो वह इसमें एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे है। जिसका अफेयर उसी के घर में काम करने वाली नोकरानी से चल रहा है।
वही उनकी पत्नी बनीं मंजरी फड़नीस का अफेयर भी किसी गैर मर्द के साथ चल रहा है। एक रात नौकरानी अपने मालिक राजीव को बताती है
कि वह उसके बच्चे की मा बनने वाली है। जिसके चलते एक Murder भी हो जाता है।
इस वेब सीरीज का निर्देशन सुनील मनचंदा द्वारा किया गया है। जिसमे मियां बीवी और मर्डर पहली जुलाई को OTT Plateform पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।
मैक्सप्लायर प्लेटफॉर्म ने Instagram पर Trailer Share करके जानकारी इसकी दी- सात साल से साथ प्रिया ओर जयेश क्या इस खतरनाक खेल के सात घंटों से बचकर निकल पाएंगे?
इस वेब Series में प्रिया के किरदार में मंजरी फड़नीस हैं और जयेश के रोल में राजीव खंडेलवाल।
दोनों मियां और बीवी हैं। दोनों सात साल से एक नाकाम शादी को निभा रहे रहे है। लेकिन अचानक एक रात उनकी जिंदगी बदल जाती है। जिसके चलते अब इन दोनों को जिंदा रहने के लिए साथ रहना होगा।
Miya Biwi Aur Murder के Trailer में प्रिया और राजेश की मुश्किल यह है कि उनके घर में पड़ी एक लाश नहीं है।
कहानी में ऐसे Twists हैं, जहां लोगों को जहर दिया जा रहा है। गोलियां चल रही हैं। एक के बाद कई लाशों को ठिकाने लगाने का काम हो रहा है।
कहानी में धोखेबाज चोर, खतरनाक गैंगस्टर्स, ब्लैकमेल करने वाले पुलिस अधिकारी और वो कामवाली बाई भी है।