शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतजार नहीं करते।
हैप्पी न्यू ईयर 2022
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों सेसामना न हो कभी तन्हाईओं से!हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपकायही दुआ है दिल की गहराइयों से!नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
चलता रहेगा ये जिंदगी का कारवांयूहीं साल गुजरते जाएंगेमगर वो लम्हें जो संग आप के बिताए हैंहम चाह कर भी ना भूल पाएंगेआपको नए साल 2022 की शुभकामनाएं
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन,इन ही दुआओं के साथ आपको,नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.