मुनाफे वाला बिजनेस

मित्रो अचार के बारे में कहा जाता है कि ये बेस्वाद खाने को भी अपने स्वाद के रंग कर उसे भी स्वादिस्ट बना देता है। नमकीन पराठे के साथ अगर आम का मीठा अचार हो या पूरी के साथ नींबू का चटपटा अचार हो और तो और आपकी खाने की थाली में अचार के बिना कई लोगों का खाना अधूरा लगता है। चूँकि आचार को खाने के साथ लेने में खाने का स्वाद ही बदल जाता है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप जिस अचार का स्वाद लेने के लिए बेताब रहते है या आप जिस अचार के बिना रह नहीं सकते या अगर यू कहु की आपके खाने में जबतक अचार न हो तब तक आपका खाना अधूरा सा लगता है, तो इसे कहना गलत नहीं होगा कि आप उसी अचार का बिज़नेस कर एक बहुत ही अच्छी इनकम को जनरेट कर सकते है। क्यों चौक गए न अगर आप भी जानना चाहते है।
कि आप अचार का बिज़नेस कैसे कर सकते है और अचार का बिज़नेस करने में कितना इन्वेस्टमेंट होता है। आप अचार का बिज़नेस आप महीने का कितने रुपये तक कमा सकते है। तो इस लेख में मैं आपको इन सभी प्रश्नो के उत्तर देने जा रहा हु कि आप घर से अचार का बिजनेस करके हर महीने लगभग 50000 की कमाई कर सकते है।
दोस्तों अगर आप कोई खास बिज़नेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं या प्लान बना लिया है, तो आप अचार का बिज़नेस शुरू कर आप अच्छी आमदनी कर सकते है। ध्यान देने वाली ये है कि ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप घर में रहकर इसको 12 महीने कर सकते है। इस बिज़नेस को कोई भी कर सकता है जैसे चाहे वो पुरुष हो या कोई ग्रहणी। या वो चाहे तो इसे एक तरह से साइड बिजनेस के तौर पर भी कर सकते है।
अचार बनाने के बिजनेस के लिए जगह?
चूँकि आचार हर खाने में जान डाल देना वाला एलिमेंट होता है। अचार मेकिंग का बिजनेस (Pickle Business) की शुरुवात घर से ही हो सकती है। आपका बिजनेस जब धीरे-धीरे ग्रो या बढ़ने लगे तब अलग से जगह लेकर इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में आप सोच सकते हैं। जैसा की मैंने कहा कि इसके लिए बहुत जयादा पूंजी की आवश्यकता नहीं है। आप चाहे तो एक छोटी पूंजी के साथ ही बिजनेस को शुरू कर सकते है।

अब बात आती है कि अचार बनाने के बिजनेस के लिए आपको कम से कम 1000 वर्गफुट का एरिया होना आवश्यक है। चूँकि अचार बनाने के लिए अचार को कई तरह के प्रोसेस से होकर गुज़रना पड़ता है। जैसे- अचार सुखाना, अचार को मिर्च-मसाला व् तेल को मिक्स करके तैयार करना, तत्पश्चात अचार को बढ़िया पैकिंग में करना और तो और अचार को लंबे समय तक ख़राब न होने से बचाने के लिए अचार को बनाने की विधि में अतियंत ही साफ-सफाई की की आवश्यकता होती है। जिससे आचार अधिक दिन तक अपने उसी स्वाद में बरक़रार रहता है।
अचार मेकिंग का लाइसेंस?
मित्रो किसी भी प्रकार के बिजनेस के लिए हमें एक लाइसेंस की आवश्यकता होती है। ठीक उसी प्रकार से अचार मेकिंग बिजनेस के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी है। आपको इस बिजनेस शुरू को करने के लिए फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी (FSSAI) से लाइसेंस प्राप्त कर सकते है। आप चाहे तो अचार मेकिंग बिजनेस लाइसेंस के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

10 हजार रुपए में शुरू करे ये बिज़नेस?
अब बात आती है कि अचार बनाने का बिजनेस करने के लिए आपको कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी। तो आपको मैं यहाँ बातता चालू की अचार मेकिंग बिजनेस को मात्र 10 हजार रुपए की लागत से शुरू कर सकते है। उसके बाद आप अपने अचार की मार्केटिंग जब करते है। तब उससे आपके अचार की मार्केटिंग हो जाती है। और ऐसे करने से आपके अचार लोगो के बीच पहुंचने लगती है।
मुनाफे वाला बिजनेस?
अचार बनाने का बिजनेस करने में आपकी जितनी भी लागत लगती है। उसे आप अपनी पहली मार्केटिंग में लागत की सारी राशि वसूल कर सकते है। साथ ही आप इससे दोगुना मुनाफा भी कमा सकते है और तातपश्चात आपके पास सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा होता है। आपके इस छोटे बिजनेस को मेहनत व् लगन और नए-नए प्रयोग करके आप इसे बड़ा बिजनेस बना सकते है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बिजनेस का मुनाफा आपकों हर महीने मिलेगा और मुनाफे में बढ़ोतरी भी समयानुसार होती हुई दिखाई देगी।
अपने अचार को ऑनलाइन बेचे?
आप अपने अचार को ऑफलाइन बाजार के साथ-साथ ऑनलाइन भी बेच सकते है। चूँकि आज का समय में हर चीज़ डिजिटल है और आपको इसी का फायदा उठाना होगा। आप चाहे तो अपने अचार को ऑनलाइन सभी इ-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते है। और वह पर आपको इ-कॉमर्स मार्किट प्लेस में कुछ कमीशन देना होगा।

जिसके बाद ऐसे करने पर आपका आचार देश दुनिया तक पहुंचेगा और अगर लोगो को आपका अचार पसंद आता हैं। तो ऐसे करने से आपके अचार की डिमांड और भी जायदा बाद जायगी साथ ही आपका मुनाफा भी काफी हद तक बाद जायेगा।
मित्रो अगर आपको ये लेख पसंद आया तो कृपया इसे और दूसरे लोगो तक भी पहुचाये। जिससे उनको भी ऐसे कम लागत में जायदा मुनाफ़ा मिल सके। साथ ही अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो उसके लिए छमा कीजियेगा। अगर आपके मन में कोई विचार है तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करे।