PUBG New State कल लॉन्च किया जाएगा। PUBG New State को एक साथ एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लैटफॉर्म के लिए भारत सहित कई अन्य देशो में लॉन्च किया जा रहा है।
मित्रो PUBG मोबाइल को भारत में भले ही बैन (बंद) हो गया हो, लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में कल एक नया PUBG लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने इसे PUBG New State का नाम दिया है, साथ ही आपको बताते चले कि इस pubg new state के लिए पहले से ही प्री रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए थे।
मित्रो हम सभी जानते है जब भारत में pubg को बैन किया गया, जिसका मुख्य कारण यूजर डाटा की प्राइवेसी को लेके था लेकिन कंपनी द्वारा साफ़ साफ़ कहा गया कि भारत के यूजर का डेटा हमारे पास सुरक्षित है और हमने किसी को कोई डेटा नहीं बेचा है। लेकिन उसके कुछ समय बाद कंपनी द्वारा भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को लॉन्च किया, और अब इसके बाद कंपनी PUBG New State को लॉन्च कर रही है। हालांकि PUBG New State भारत सहित एक साथ कई देशों में लॉन्च कर रही है।

वही ऐपल ऐप के स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम के लिए प्री रजिस्ट्रेशन पहले से ही कराया जा रहा है।वही कल से PUBG New State यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। यूजर इसे प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से इस गेम को बहुत आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
कंपनी ने अपनी तरफ से अभी ये क्लियर नहीं किया है कि कल 11 नवंबर को यह गेम कितने बजे से ये गेम डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। जिन यूजर्स ने इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन पहले ही करा लया है और गेम के ऑटो डाउनलोड सेलेक्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट किया है, उन यूजर के फोन में ये गेम खुद व खुद डाउनलोड हो जाएगा।
PUBG New State गेम क्या होगा इसमें खास
PUBG New State गेम की बात करें तो यहां आपको फ्यूचर का सेटअप मिलेगा। इस गेम के सेट 2051 का है और यहां यूजर को फ्यूचरिस्टिक वेपन्स देखने को मिलेंगे। जोकि इस गेम को बेहद खास बनाएगा साथ ही इस गेम में ड्रोन्स का भी काफी इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे ये गेम और भी खास हो जायेगा।
मित्रो इस गेम को भी साउथ कोरियन कंपनी Krafton Inc ने बनाया है और कंपनी इसे 17 भाषाओ में लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के लिए बता दे कि आप अब भी गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर आप रजिस्टर कर सकते हैं। PUBG New State में वेपन्स को कस्टमाइज करने के लिए खास तौर पर कई फीचर्स दिए जा रहे है। और यह गेम भी BGMI की तरह होगा। या ये कहे कि जिस तरह का गेम पबजी मोबाइल है। वही इस गेम में भी ग्राफिक्स पर भी काफी काम किया गया है। इसकी झलक ट्रेलर में यूजर को देखने को मिलती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ये गेम भी BGMI की तरह ही दिलचस्प होगा या नहीं यह फिर भारत में BGMI जितना पॉपुलर है उतना होगा या नहीं।
मित्रो आशा करता हु कि आपको ये लेख जरुरी पसंद आएगा अगर कोई त्रुटि हो तो उसके लिए छमा कीजियेगा साथ ही अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताये।