नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब आशा करते है कि आप लोग बहुत अच्छे होंगे। मित्रो आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे कौन है भुवन बाम जिनको कहा जाता है यूट्यूब का बादशाह जिनकी करोड़ में है नेटवर्थ जानियें जानिए BB Ki Vines से कितना पैसा कमाते हैं तो चलिये जानते है आज के इस लेख में भुवन बाम के बारे।
भुवन बाम का जीवन परिचय?
भुवन बाम का प्रारंभिक जीवन
भुवन बाम का जन्म गुजरात राज्य के बडौदा जिले में 22 जनवरी 1994 को हुआ था। इनके पिता का नाम अवनींद्र और माता का नाम पद्मा बाम था। उनकी मां एबीबी फरीदाबाद में काम किया करती थी।अगर आप भी यूट्यूब वीडियो देखते है तो कही न कही आप लोगो ज्यादातर कॉमेडी वीडियो को देखते होंगे और उन कॉमेडी विडिओ में भी आपने भी कभी ना कभी भुवन बाम का विडिओ जरूर देखा और उनका नाम जरूर सुना होगा। आज भूवम बाम “बीबी की वाइन” से प्रसिद्धि हासिल करने वाला भुवन बाम एक मशहूर कॉमेडी एक्टर हैं। इसी के साथ वह एक लेखक, गायक और एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं।

जानकारी के लिए बताते चले कि भुवन बाम ने अपने करियर की शुरुआत अपने कॉमेडी यूट्यूब चैनल के माध्यम से शुरू की । उनके चैनल का नाम बीबी की वाइन है। एक समय था जब उनके वीडियोज को कोई पसंद नहीं करता था। दिन पर दिन बीतते चले गए और इनकी वीडियोस पर लाखों में विजिटर्स आने लगे और लोगों के प्यार ने भुवन बाम को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। आज भुवन बाम किसी के पहचान के मोहताज़ नहीं है और भुवन बाम अपने नए कॉमेडी अंदाज से लोगों को हंसाते हैं और आज इनके इतने फॉलोअर्स है कि इन्हें फिल्म और वेब सीरीज में भी काम करने का मौका मिला है। इसके साथ ही ये एक प्रसिद्ध गायक और कमेडियन, सांगराइटर है।
भुवन बाम का जीवन परिचय (Bhuvan Bam Biography In Hindi)
पूरा नाम | भुवन अबनींद्र शंकर बाम |
जन्म | 22 जनवरी 1994, बड़ौदा जिला (गुजरात) |
पिता | अवनींद्र बाम |
माता | पद्मा बाम |
पेशा | यूट्यूबर, गायक, कॉमेडियन, राइटर, सांग राइटर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | हिंदू |
यूट्यूब चैनल का नाम | बीबी की वाइन |
पहली ओटीटी वेब सीरीज | ताजा खबर |
भुवन बाम नेटवर्थ (Bhuvan Bam Net Worth)
यूट्यूब की दुनिया के प्रसिद्ध बादशाह कहे जाने वाले भुवन बाम ने ओटीटी पर अपनी धमाकेदार एंट्री करके हर किसी को चौंका दिया है। वैसे तो यूट्यूब पर भुवन बाम की कॉमेडी से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन क्या आप जानते है कि भुवन बाम ने वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ (Taaza Khabar) में का किया और उनकी एक्टिंग को हर किसी ने तारीफ की है। अपने तय समय से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘ताजा खबर’ में भुवन बाम की एक्टिंग की जमकर तारीफें हो रही हैं। भुवन बाम ने भले ही एक्टिंग की दुनिया में अभी कदम रखा हो, परन्तु भुवन बाम ‘बीबी की वाइंस’ से वह दुनियाभर में पहले से ही प्रसिद्ध हैं।
भुवन बाम का करियर(Bhuvan Baam Career)
बाबते चले कि भुवन बाम कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक राइटर, सिंगर, सॉन्ग राइटर भी हैं. यूट्यूब पर अपनी करियर की शुरुआत करने से पहले वह गाने गाकर पैसे कमाते थे। जिसके बाद भुवन बाम ने यूट्यूब पर ‘बीबी की वाइंस’ (BB Ki Vines) चैनल की शुरू की
जिसके बाद देखते ही देखते उनके वीडियोज दुनियाभर में वायरल हो गए। उनकी डिजिटल सीरीज ‘टीटू टॉक्स’ और ‘ढिंढोरा’ भी लोगो के बीच काफी पॉपुलर हुई। जिसके उन्होंने ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘संग हूं तेरे’, ‘सफर’ और ‘अजनबी’ जैसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं।

भुवन बाम नेटवर्थ (Bhuvan Bam Net Worth)
बताते चले कि भुवन बाम अपने यूट्यूब वीडियोज पर चलने वाला ऐड्स के जरिए करोड़ों रुपये कमाते हैं साथ ही बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ने खुद बताया खुलासा कि वह यूट्यूब के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। आज के वक़्त में भुवन बाम के यूट्यूब चैनल ‘बीबी की वाइंस’ पर करीब 26.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वही अगर इनकी कुल सम्पति की बात की जाये तो इनकी कुल कुल संपत्ति (Bhuvan Bam Net Worth) करीब 30-40 करोड़ रुपये है। वह साल में करीब 4-5 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। उनकी मंथली इनकम करीब 25-30 लाख रुपये आंकी गयी है।

हलफिरहाल में भुवन बाम अपने नै वेबसीरीज़ ‘ताजा खबर’ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। ये वेब सीरीज ‘हॉटस्टार’ पर रिलीज हो चुकी है। वही भुवन के साथ लीड रोल में श्रिया पिलगांवकर, नित्या माथुर, देवन भोजानी जैसे एक्टर्स भी हैं।