मित्रो आज आपको हम एक बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है। जिसको आपमोबाइल से करे Zero Investment के साथ ये बिज़नेस होगी हज़ारो में कमाई। तो चलिये जानते हैं कि आप इस बिज़नेस को करके कैसे पैसे कमा सकते है। आज के दौर में हम सभी के पास स्मार्टफोन तो जरूर होगा। और जहा तक उम्मीद ये भी की जा सकती है। हर कोई स्मार्टफोन को बहुत अच्छे से चलना भी जानते होंगे। मगर क्या आपने सोचा है कि जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल आप सिर्फ फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के लिए करते है। उसी स्मार्टफोन से आप घर वैठे बहुत अच्छे पैसे भी कमा सकते है। वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।
तो चलिए अब ज्यादा देर नहीं करते है और आपको इसके पुरे प्रक्रिया के बारे में बताते है। अगर आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। तो आपने कभी न कभी मीशो एप्प (MEESHO APP) के बारे में जरुर सुना होगा। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है। वो बिना किसी खर्च के तो आपके लिए Meesho App से बेहतर कोई दूसरा विकल्प आपके लिए साबित ही नहीं हो सकता है।
Meesho App भी अब ई-कॉमर्स स्टोर (ecommerce store) में शामिल हो गया है। लेकिन इसका काम करने का तरीका दुसरो से थोड़ा अलग है। यह ग्राहकों (customers) को ही दुकानदार बनाकर उनसे अपने प्रोडक्ट सेल करवाता है। और इसके बदले यह अपने यूजर को कमीशन के रूप में कुछ पैसे देता है यह चीज अमेज़न और फ्लिप्कार्ट में भी देखने को मिलती है।
Meesho App से पैसे कैसे कमाए?
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें प्रोडक्ट कैसे सेल करते हैं। आपको पैसे कैसे मिलेंगे। तो आपको इन सब प्रक्रिया को करने के लिए सबसे पहले आपको meesho app अपना अकाउंट बनाना होगा। आप इसमें अपना अकाउंट अपने मोबाइल नंबर से भी बना सकते है। अब आप देखेंगे कि आपके सामने कैटागोरी शो होंगी और इसके बाद कुछ ऐसे प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है। जो आपके दोस्त फैमिली मेंबर्स को पसंद आ सकते हैं।
तत्पश्चात इन प्रोडक्ट को अपने फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम जैसी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है। अगर कोई आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई प्रोडक्ट को पसंद करता है और उसे खरीदता है। तो इससे आपको कुछ कमीशन मिलेगा ये कमीशन द्वारा चुने गए प्रोडक्ट निर्भर करता है कि आपने उसमे कितना कमीशन लेना है। और वह कमीशन आपको तब मिलता है जब आपका प्रोडक्ट कस्टमर के पास पहुंच जाता है। चलिये अब आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताते है।
1. Meesho App डाउनलोड कैसे करे?
Meesho app को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले google play store में जाना होगा और वह पर सर्च बार में meesho app लिखना होगा। से download कर सकते है। प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में meesho app लिखना है। और इसको इन्टॉल कर लेना है। और इसे ओपन कर लेना है। अब आपको इसमें अपने को रजिस्टर करना है अगर आप इसे अभी इंस्टाल करना चाहते तो आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। MeeshoApp
2. Meesho App पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया?
अब आपको Meesho app open करके अपना mobile number डालकर verify करना है। साथ ही आपके सामने एक video चलने लगेगा। जिसमे आपको Meesho Reselling Business और मीशो से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में बताया जायेगा तो आप चाहे तो इसे पूरा देख भी सकते है या video skip कर आगे भी बढ़ सकते है। इसमें आपको सब जानकारी मिलेंगी। इसके बाद आपसे आपका कुछ जानकारी पूछा जाएगा (जैसे आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स, आपके बिज़नेस का नाम आदि से सम्बंधित) उसे भर देना है। इन सब के बाद में आप home page पे आ जाओगे जहाँ आपको Profile बनानी है। इन सब को करने के बाद आपको आगे बढ़ना है।
Meesho App से पैसे कमाने का प्रक्रिया ?
1. सबसे पहले Meesho App पर उस समान को सेलेक्ट करें जिसे आप बेचना चाहते हैं या फ़िर आपके दोस्तों, परिवार, पड़ोसी आदि को उस प्रोडक्ट की ज़रूरत हो या सीधे तौर पर कहु तो आपको यहाँ अपनी निच को चुनना होगा।
2. अब आपको उस समान पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको उसके फ़ीचर की डिटेल्स मिल जाती हैं। अब उसे अपने फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम जैसी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है।
4. आप आपका डिलीवरी एड्रेस डालकर उसे वह समान भेज दे औऱ आपका मार्जिन यानी 100₹ आपके मीशो अकाउंट में आ जायेगा या सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
Meesho App की पूरी जानकारी?
हमें अपना प्रोफाइल बनाने के बाद आपको Meesho app का Homepage दिखाया जाएगा। जिसमे बहुत सारे option दिख रहे होंगे। लेकिन Meesho से पैसा कमाने के लिए आपको ऊपर दिए हुए 6 options को अच्छे से जानना होगा। जिससे आप महीने का कम से कम 10000 से भी ज्यादा कमाई कर सकते है। आइये बात करते हैं इन 6 options के बारे में।
1. Meesho Business Academy?
आज मीशो एप्प इंडिया का नंबर-1 reselling business बना हुआ है। क्योकि meesho का business academy सभी लोगो को help करता है इससे कोई भी अपना खुद का business es भी शुरू कर सकते हैं।Messho reselling में आपको घर बैठे मीशो के बारे में videos के माध्य्म से 5 से ज्यादा भाषाओं में महत्वपूर्ण जानकारी देता है। जैसे Hindi, English, Telgu, Tamil, Kannada, Bengali, आदि भाषाओ में आपको इसकी जानकारी मिलती है।

अगर आप पूरा videos अच्छे से देखते है तो उसके बाद आप से Messho reselling से सबंधित कुछ सवाल का जवाब देना होता है। अगर आप भारत में किसी भी कोने से है। तो आप यहाँ अपने भाषा में videos देख कर आप अपना business करने का सफर शुरू कर सकते है। अगर आप इसे अच्छे से अपने ऊपर लागु (follow) करते है। तो कुछ ही दिन में आप meesho app से पैसे कमाने के बारे में बहुत अच्छे से समझ सकते हैं।
2. Meesho For U?
अब बात करते है। कि meesho के for u के बारे में इसमें आपको meesho के upcoming deals, festival offers, upcoming Meesho products, Discounts offers, रेफरल प्रोग्राम दिखाता है। जिसे देखकर और पढ़कर आप अपने अनुसार आसानी से समझ सकते है।
3. Meesho Collections?
मीशो के collectons की अगर बात की जाये तो यहाँ आपको अगल-अलग प्रकार के clothes, womens beauty, accessories, electronics, home, kids collections, decoratives, kitchen से सम्बंधित प्रोडक्ट्स बहुत आपको ही काम दामों में मिलेंगे। जिसमे आप अपना मार्जिन जोड़ कर उसे शेयर कर सकते है।
4. Meesho help?
अगर मीशो हेल्प की बात करे तो आपको बता दे कि Meesho का help google पर daily सबसे ज्यादा search किया जाता है। क्योंकि ज्यादातर ऐसे लोग है। जो मीशो के साथ जुड़ गए है। लेकिन वह पूर्ण जानकारी न होने के कारन अधिक पैसा नही कमा पाते हैं। और google पर search करते है। meesho helpline number और meesho email address पर आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये सब सर्च करने की जरूरत नही होगी। क्योंकि आज आपको meesho से contact कैसे करे इन सबकी भी जनकारी मिलेगी। अब बात करते है Meesho के Help section के बारे में।
Meesho help में आपको meesho से सम्बंधित कोई भी सवाल हो उसे पूछ सकते है। और वहाँ आपके जैसे बहुत लोग सवाल किये होते है। उसका जवाब भी पढ़ कर अपना जवाब ढूंढ़ सकते है। आपको यहाँ से contact करने के लिए एक helpline number और एक email भी दिया गया है। जिसपे आप मीशो से contact करके अपना Question का answer किसी भी भाषा में पूछ सकते है।
E-mail – [email protected]
5. Meesho Account?
अब तक आपने जितना भी meesho app में बारे में पढ़ा है। वो सब जानकारी अधूरी भी हो सकती है। क्युकी मीशो एप्प खुद को दिन पर दिन अपडेट कर रहा है। अगर आपने मीशो के account section के बारे में नही समझा तो आप उसे फिर से समझ सकते है। क्योंकि अगर आप meesho के साथ जूड़े हुए है। तो ही आप meesho से पैसे कमाने और अपना खुद का Business शुरू कर पाएंगे।
मीशो अकाउंट में आप अपना शेयर किया हुआ products और अपना Referral code से join करा कर पैसे कमा सकते है। इसमे चल रहे कुछ offers जैसे Reward and spin और कुछ challenges को पूरा करके भी extra पैसा कमा सकते है।
तो अब आप जान गए होंगे कि Meesho App से पैसे कैसे कमाए आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह भारत का ही एक स्टार्टअप है। जिसे साल 2015 में विदित और संजीव बरनवाल द्वारा लांच किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में मिलियन में successful entrepreneurs खड़े करना है। वर्तमान समय में देखे तो सिर्फ गूगल प्ले स्टोर में इसके 50 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है। साथ ही इसे 4.4 की शानदार रेटिंग मिली हुई है। तो उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
मित्रो आज के समय में Instagram का इस्तेमाल लगभग सभी देशो में बहुत सारे लोगो द्वारा किया जाता है। Instagram का इस्तेमाल (uses) कई लोग अपने एंटरटेनमेंट (Entertaintment), चैटिंग (Chatting) या फिर पैसे कमाने के लिए करते है। Instagram के जरिए आप भी बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए हमने आपको Instagram से पैसे कमाने के कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते है, यकीनन आप भी आसानी से Instagram पर एंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ पैसे कमा पाएंगे।
अगर आप इंस्टाग्राम पर रेगुरली पोस्ट करते है और आपके द्वारा डाले गए पोस्ट से आप हजारों फॉलोवर्स को प्रभावित करते हैं तो आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। इसका मतलब ये हुआ की आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) है। इसका फायदा आप कुछ इस तरह से उठा सकते है। इसके जरिए आप किसी ब्रांड के साथ कलब (Collab) कर हज़ार रुपये तक कमा सकते है।
FIND YOUR NICHE (TOPIC)
वही अगर आप किसी दूसरे का टॉपिक या निच कॉपी करेंगे तो आप एक अच्छा पैसा लंबे समय तक नहीं कमा सकते हैं। आपको जिस चीज में रुचि है उन सभी चीजों को आपको कॉपी पर लिखना होगा अब जैसे आपने 10 चीजों को लिखा , उसके बाद आप देखिए इसमें से क्या नहीं पसंद है उनको हटा दीजिये और सबसे ज्यादा जो पसंद है उसको आप सेलेक्ट कर लीजिए और उसी को अपना टारगेट बना लीजिए उसके बाद आपको मनपसंद आपका पसंदीदा टॉपिक मिल जाएगा उसके बाद आप उस टॉपिक पर काम करना शुरू कर दें।

INSTAGRAM DAILY POST
इंस्टाग्राम पोस्ट से पैसे कमाने के (how to earn money from instagram by post) लिए आपको सबसे पहले आपने पोस्ट को लिखा या फिर फोटो को क्लिक किया उसके बाद आपने अपलोड करना शुरू कर दिया तो आपको इस बात का ध्यान रखना है। कि आपको दिन में कम से कम 2 से 3 पोस्ट करना है।
2-3 पोस्ट करने के बाद आपको उसमें बहुत सारे कीवर्ड seo रिसर्च करना होगा। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) करने से आपका पोस्ट रैंक करेगा और आपके एकाउंट पीआर बढ़ेंगे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे धीरे-धीरे आपका अकाउंट ग्रो (GROW) करने लगेगा। जिससे लोगो तक आपकी रीच बढ़ेगी।
जब आपका अकाउंट ग्रो (Grow) करने लगे तो आप बाद में दिन में 2 पोस्ट भी कर सकते हैं। लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है कि कोई भी दिन ऐसा ना जाए जिससे आप का पोस्ट ना हो सके क्योंकि पोस्ट न करने से आपके अकाउंट का रिच कम हो जाता है। या फिर आप चाहे तो अपने पोस्ट को शेड्यूल करके अपलोड कर सकते हैं। शेड्यूल करने का यह मतलब है कि आप ने मान लीजिए वही पोस्ट टाइम के साथ लगा दिया तो इसको हम शेड्यूल कहते हैं।
जब आप अपने पोस्ट को सेड्यूल पर लगा देते है। तो आपने अपने पोस्ट के लिए जो समय को चुन रखा है। आपका पोस्ट उसी टाइम (TIME) पर ऑटोमैटिक पब्लिश हो जाएगा या सीधा भाषा में कहु तो लोगों के पास आपका पोस्ट पहुंच जाएगा।
AFFILATE MARKETING
इसके अलावा Affiliate मार्केटिंग के जरिए भी पैसे कमाए जा सकते हैं। ये इन्फ्लुएंसर जैसा ही होता है, लेकिन Affiliate किसी ब्रांड के लिए ज्यादा कमिटेड होता। यानी आप अगर Affiliate मार्केटिंग के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ब्रांड के प्रचार से ज्यादा उसके प्रोडक्ट को बेचने पर फोकस करना होगा। इसके लिए आपको प्रोडक्ट का लिंक मिलता है। इसे आप पोस्ट करके अपने फॉलोवर्स से उसे खरीदने की अपील कर सकते हैं। हर खरीदारी पर आपको कमीशन दिया जाता है। कैसे चलिए यहाँ मैं आपको एक उदाहरण से समझता हु कि मान लीजिए कि आप का एक ऑनलाइन कोई भी की दुकान है।
और आप अपने प्रोडक्ट को किसी दूसरे भेजते हैं। परन्तु कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपका मोबाइल दिखता नहीं है। तो ऐसे में आपको कुछ लोग मिल जाते हैं और आपसे कहते हैं कि मैं आपके इस कपडे को बिकवाने में मदद करूंगा तो इसके बदले मुझे कमीशन चाहिए इस चीज को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। और फिर आप अपने हिसाब से अपने उस दोस्त को कमीशन दे सकते हैं। जो व्यक्ति आपकी सामान को बिकवा ने में मदद करेगा।
Instagram Photography
दोस्तों अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आप अपने फोटो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर बेच कर पैसे कमा (how to make money on instagram by posting pictures) सकते हैं। यहाँ निर्भर करता है कि आपकी फोटो किस कैटागोरी की है और लोगो पर कितना प्रभाव डालती है। इसके अलावा आप इसपर आर्ट इलस्ट्रेशन्स, वीडियो और एनिमेशन, एनिमेशन, पेटिंग, पिक्चर, सेल्फी और विजुअल कंटेंट के दूसरे फॉर्म को दिखा सकते हैं। इसके लिए आप वॉटरमार्क के साथ अच्छी फोटो को अपलोड कर सकते हैं। जिससे आप एक अच्छी इनकम कर सकते है।
Website traffic
मित्रो इंस्टाग्राम (Instagram) का इस्तेमाक करके आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत आसानी से ला सकते हैं। ऐसा करने से वहां पर मौजूद ऐड के जरिए आप अपनी इनकम को generate कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ अपने किसी बिजनेस को भी प्रोमोट कर सकते हैं। जोकि आपके लिए काफी फायदे मंद साबित होगा। ऐसा करने से इंस्टाग्राम (Instagram) पर इससे आपको बिजनेस में काफी फायदा मिलेगा और इसके लिए ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।
Follow me on instagram – https://www.instagram.com/Mohit1688 /
Instagram Shop Tab
दोस्तों अगर आप के पास पहले से प्रोडक्ट है। और उसको आप बेच (sell) नहीं कर पा रहे है तो Instagram Shop Tab आपके लिए बहुत ज्यादा फायदे मंद होगा क्योकि यहाँ आप Instagram शॉप टैब का यूज कर इस ऐप के जरिए आप और भी ज्यादा क्सटमर्स तक पहुंच सकते हैं। यहाँ आप शॉपेबल पोस्ट और स्टोरीज फीचर का यूज भी आप कर सकते हैं।
जिससे आपके प्रोडक्ट्स ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सकेंगे। Shoppable posts and Stories से आप प्रोडक्ट टैग्स का यूज करके कैटेलॉग में से वीडियो और इमेज को दिखा सकते हैं। यूजर्स बस एक टैप करके उस आइटम के बारे में सभी तरह की उस प्रोडक्ट से सम्बंधित जानकारी ले सकते है
अगर आप भी इंस्टाग्राम (Instagram) से पैसा कमाना चाहते है। तो आपको इसके लिए आपको बस एक सही प्लानिंग की जरूरत है। और आप इसको लेकर प्लान कर सकते हैं। कि टारगेट ऑडियंस को एंगेज करने के लिए आप किस तरह क्वालिटी कंटेंट बनाएंगे। जिसका सीधा सा हिसाब है। कि किसी भी तरीके से आपके अकाउंट की रीच मैक्सिम हो सकें।
जैसा की आपको ऊपर लेख में बताया गया है। अगर आपके पास 1,000 फॉलोवर्स है तो आप उनसे भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके फॉलोवर्स के साथ आपका बढ़िया एंगेजमेंट होना जरुरी है।