मित्रो आज के इस डिजिटल युग में स्मार्ट फ़ोन हमारे जीवन का अहम् हिस्सा गया है। चाहे काम हो, मनोरंजन हो या संचार, हम अपने फ़ोन पर हर चीज़ के लिए निर्भर हो चुके है। लेकिन, सबसे बड़ी समस्या जो हर उपयोगकर्ता को परेशान करती है, वह है बैटरी लाइफ। अगर आप भी अपने मोबाइल फ़ोन की बैटरी को लेके चिंतित है, यह यह आर्टिकल आपके लिए है यहाँ हम आपको कुछ ऐसे अचूक और प्रभावी Mobile Battery Saving Tips शेयर कर रहे है, जो आपकी बैटरी की लाइफ को बढ़ाने में मदद करेंगे।

1- डार्क मोड
अगर आपके फ़ोन में amoled या oled डिस्पय है, तो आप अपने फ़ोन में डार्क मोड का उपयोग करे, यह बैटरी बचाने का संबसे अच्छा तरीका है डार्क मोड में डिस्प्ले पर काले पिक्सेल बंद हो जाते है, जिससे बैटरी की खपत कम होती है। इसे सेटिंग में जाकर एक्टिवैट करे और खासकर इसका उपयोग रात में करे।
2- बैकग्राउंड एप्प को मैनेज करे
कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते है और बैटरी की खपत करते रहते है। इन ऐप्स को बंद करने के लिए , सेटिंग में जाकर बैटरी यूसेज चैक करे और जरूरत न होने वाली ऐप्स को फ़ोर्स स्टॉप कर दे इससे बैटरी लाइफ में सुधार होगा।
3- लो पॉवर मोड का उपयोग करे
ज्यादातर स्मार्टफोन में लो पावर मोड या battery saver mode होता है। इसको एक्टिवेट करने से फ़ोन की परफॉरमेंस थोड़ी काम हो सकती है, लेकिन बैटरी लाइफ काफी हद तक बढ़ जाती है। यह एक ऐसा फीचर्स है जो ऑटोमेटिकली बैकग्राउंड एक्टिविटी को कम कर देता है।
4- ब्राइटनेस को ऑटो एडजस्ट करे
आपके स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को मैन्युअल रूप से कम करने के वजाए, आप इसे ऑटो ब्राइटनेस फीचर्स का उपयोग करे। यह फीचर्स परिवेश के अनुसार ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है, जिससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है।

5- अनावश्यक नोटिफिकेशन को बंद करे
हर ऐप्स से आने वाले नोटिफिकेशन न सिर्फ आपको डिस्टर्ब करते है, बल्कि बैटरी भी खर्च करते है। आप इसे सेटिंग में जाकर अनावश्यक नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है। ऐसा करने से आपका फ़ोन लम्बे समय तक चलेगा।
6- GPS और Locaton बंद करे
GPS और Locaton सर्विसेज बैटरी की खपत को बढ़ाते है अगर आपको इनकी जरूरत नहीं है, तो इन्हे आप बंद कर सकते है, जरूरत पढ़ने पर ही इन्हे आप चालू करे।
7- वाई फाई और ब्लूटूथ को बंद करे
जब आप वाई फाई और ब्लूटूथ का इस्तेमाल नहीं कर रहे है, तो आप इन्हे बंद कर दीजिये। ये फीचर्स बैकग्राउंड में बैटरी खर्च करते है।

8- अपने ऐप्स को अपडेट रखे
ऐप्स के नए updates ने अक्सर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के फीचर्स होते है इसलिए, अपने ऐप्स को हमेशा अपडेट रखे।
9- बैटरी हेल्थ को मॉनिटर करे
अपने फ़ोन की बैटरी हेल्थ को नियमित रूप से चेक करते रहे। अगर बैटरी हेल्थ ख़राब है, तो इसे बदलवाने पर विचार करे। बैटरी ख़राब बैटरी न सिर्फ काम चलती है, बल्कि आपके स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को भी प्रभावित करती है।
10- स्मार्ट चार्जिंग हैबिट्स अपनाये
बैटरी को लम्बे समय तक चलाने के लिए सही चार्जिंग हैबिट्स अपनाये। अपने फ़ोन को 20 प्रतिशत से कम और 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहियें। ओवर चार्जिंग से बचना चाहियें साथ ही ओरिजिनल चार्जर का उपयोग करना चाहियें।
इन Mobile Battery Saving Tips को अपनाकर आप अपने स्मार्ट फ़ोन की बैटरी की लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते है। ये टिप्स न सिर्फ बैटरी की खपत को कम करेंगे, बल्कि आपके फ़ोन के पर्फोमन्स को भो बेहतर बनाएंगे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने मित्रो के साथ जरूर साझा करे और अपने मित्रो को भी बैटरी बचाने के लिए ये टिप्स उन्हें जरूर बताये।
URBN 20000 mAh Lithium_Polymer 22.5W Super Fast Charging –ClickHere
Ambrane Unbreakable 3A Fast Charging 1.5m Braided Type C Cable for Smartphones- Click Here
नोट:अगर आप ऊपर दिए गए लिंक से कुछ भी खरीदते तो उसके बदलने हमें कुछ कमीशन मिल जायेगा।